Ad Code

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

दिल्ली में जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?(2021)

 

 

नमस्कार दोस्तों आज में आपको बताने वाला हु जन्म प्रमाण पत्र से जुडी महत्वपूर्णजानकारी की कैसे आप घर बैठे हुए ऑनलाइन ही अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते हो,

दिल्ली सरकार ने जन्म प्रमाण पत्र (Delhi of Birth Certificate) को बनवाने की प्रक्रिया काफी सरल और आसान कर दी है. अब दिल्ली के निवासी अपने बच्चे या परिवार में किसी का भी जन्म प्रमाण पत्र घर बैठे ऑनलाइन बनवा सकते है….

 

जन्म प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज़ जिसमे बच्चे में मातापिता का नाम उसका जन्म कहाँ और कब हुआ जैसी जानकारी दर्ज होती है साथ ही बच्चे का जन्म घर में या फिर किसी अस्पताल में हुआ है सब कुछ में मेंशन होता है  तो चलिए में आपको बता देता हु की कैसे ऑनलाइन ही अपना जन्म प्रमाण पत्र  बनवा सकते हो..

 

                             Youtube Linkhttps://youtu.be/UjZ_RHP7BzU


1)   तो यह बात आती है अगर आपके बच्चे की उम्र ( 1 साल से कम है ) तो आपको MCD की Webiste पर जाकर अपने बच्चे का के D.O.B के लिए apply करना होगा

                       MCD Webiste - https://mcdonline.nic.in/

2)   अगर आपके बच्चे/Aplicant की Age = 1-18 साल (Minor case) के बीच में   है तो इस Condition में आपको जाना होगा दिल्ली की वेबसाइट - https://edistrict.delhigovt.nic.in/in/en/Home/Index.html

यहां पर जाकर आपको Registration करना होगा उसके बाद आप birth Certificate के लिए apply कर सकते है लेकिन इस Case में यहां पर बच्चे/applicant के Parents को registration करना होगा फिर उनके द्वारा ही  के लिए ऑनलाइन birth Certificate अप्लाई करना होगा 

3)   अगर बच्चे/Applicant की Age =18 or 18 above है तो वो सीधा ही वेबसाइट पर registration  करके Bith certificate के लिए apply कर सकता है

                 Website - https://edistrict.delhigovt.nic.in/in/en/Home/Index.html


                     दिल्ली जन्म प्रमाण बनवाने के लिये जरूरी दस्तावेज़

  Documents required to get Delhi Birth Proof


1)   1 साल से कम Applicant के लिए

 

माता -पिता का आधार कार्ड

मोबाइल नंबर

बच्चे/Applicant की जन्म तिथि 

Hospital birth certificate recipt

 

2)    बच्चे/Aplicant की Age = 1-18 साल (Minor case) & Age =18 or 18 above है तो

 

माता -पिता का आधार कार्ड (Minor Case)

मोबाइल नंबर

बच्चे/Applicant की जन्म तिथि Proof

Residance Proof

Address proof where Birth done

Identity proof

Self Declration Form

Self Declration Form for birth Registration older



                             How to apply Birth certificate Online 


 

Birth certificate apply करने के लिए आपको जाना होगा दिल्ली की

 वेबसाइटhttps://edistrict.delhigovt.nic.in/in/en/Home/Index.html





यहां पर आपको सबसे पहले Registration करना होगा तो इसके लिए आप New User पर click करे

Citizen Registration form  में आपको Document type में  Fill करना आधार या वोटर  में से एक  select कर सकते है और फिर document number fill करना होगा और फिर Captach fill करके Term & Condtion accept करके continue पर क्लिक करे




इसके बाद आपको अपनी बेसिक Details यहां पर fill करनी होगी  like - नाम, birth date, माता-पिता  का नाम , घर का पता Mobile No. जैसी जानकारी Fill करके captach fill करना है और फिर continue to register पर क्लिक करे.



Next step में आपके Mobile No.पर एक Access Code & password आएगा उसको आपको यहां fill करना है और Complete registration पर Click करे



इसके बाद आपके स्क्रीन पर Registration details show होगी

यहां आपका UserId होगा और पासवर्ड आपके मोबाइल No. पर आएगा

तो अब  आपको होम पर जाना और click Registerd user Login  करना है

यहां आपको UserId & password देकर Login  कर लेना है



इसके बाद आपको जाना है apply Online – Apply for services



यहां आपको Dept. of Revenue में Point-23 में जाना है Issuance of Delay Birth order   पर  apply  पर क्लिक करे

अब आपको Screen पर आपकी बेसिक डिटेल्स शो होगी इसके बाद Continue पर क्लिक करे


Next step में आपको  Place Of Birth Address Details Fill करनी होगी की आपका Birth हुआ है hospital/home में 

उसके बाद माता-पिता के Address Details fill करनी होगी फिर continue to next पे क्लिक करे

Next step me में आपको यहां अपने डाक्यूमेंट्स file upload करने होंगे आपको image में शो हो रहे होंगे यहां आपको

1)  Dateof birth proof

2)  Identity proof

3)  Proof of address where birth took place

4)  Residence proof

5)  Self declaration

6)  Self declaration for birth registration order


D       Size less than 100kb (jpeg,pdf format only)

After Submit Documets Click continue

Next Step में आपको अपनी फोटो अपलोड करनी

इसके बाद Continue to Finalstep पर क्लिक करे

अब एक बार आप अपनी एप्लीकेशन को चेक कर ले यदि कोई मिस्टेक है तो edit कर सकते है otherwise  Final Submit पर क्लिक करे

 

अब आपके Mobile no.पर एक OTP आएगा उसको आप Fill करे और Continue पर क्लिक करे

 

आपकी application submit हो जाएगी और आपके सामने acknowledgement slip generate  होगी इसका आप प्रिंट ले और आपको इस slip me एक Contact Address दिया होगा

यहां पर आपको within 7 days के अंदर जाना है अपने Orignal documents & 1 photocopy के साथ फाइनल वेरिफिकेशन करा लेनी है

Verification होने के 14 days के अंदर आपका Birth certificate बनकर रेडी हो जायेगा जिसको aap online download kar skte hai.



Thank You      

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement