आजकल हमारे पास इतना समय नहीं है की बार बार हम किसी के
मैसेज को पढ़ने के लिए व्हाट्सप्प को ओपन करे।
साथ की कई बार हम किसी के मैसेज को इगनोर करना चहाते है तो हम व्हाट्सप्प
पर नोटिफिकेशन में भी उनके मैसेज को रीड कर सकते है लेकिन साथ में हमारे पास एक
तरीका और भी है जिसमे आप बिना व्हाट्सप्प को ओपन किये बिना स्क्रीन पर आये मैसेज को रीड कर सकते है।
Youtube Link - https://youtu.be/Amnwhx7v2m4
इस फीचर्स को आप अपने एंड्राइड मोबाइल में ऐसे स्टार्ट कर
सकते है। इसके लिए आपको मोबाइल की स्क्रीन पर प्रेस करना होगा और Widget ऑप्शन पर क्लिक
करे। इसमें आपको Whatsapp का शॉर्टकट खोजना होगा।
यहां पर आपको व्हाट्सप्प के कई widgets दिखगे।
इसमें आपको 4x2 whatsapp
widgets को सेलेक्ट करना है.
इसके बाद आपको को Widgets होल्ड करके रखना है और अपनी होम स्क्रीन पर ले आना है और
साथ में आप इसके साइज को अपने हिसाब से एडजस्ट भी कर सकते है। अब जैसे ही आपको कोई
मैसेज करेगा को तो वो मैसेज आपको के इस के
अंदर आपको शो होगा। तो इस तरह आप बिना
व्हाट्सप्प को ओपन किये बिना सरे मैसेज को यह पढ़ सकते है |
यहां आपको में पहले ही बता दू की जैसे ही आप किसी Chat पर क्लिक करेंगे तो इससे आपकी व्हाट्सप्प ओपन
हो जाएगी और सेन्डर को पता चल जायेगा की अपने उसका मैसेज पढ़ लिया है।
तो है ना कमाल की ट्रिक, आगे भी ऐसे ही WhatsApp Tricks,Tips & Hacks की जानकारी शेयर करते रहेंगे। Whatsapp Trick & Tips से related कोई सवाल हो तो, हमे निचे comment करके सवाल जरुर पूछे।
Related Post-
0 Comments