Ad Code

Responsive Advertisement

How to see WhatsApp Status without Knowing them?

 

दोस्तों अगर आप व्हाट्सप्प के यूजर है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है क्युकी आज हम बात करेंगे व्हाट्सप्प की latest Tips, Trick & Hacks के बारे में………

यकीन मानिए जैसे ही आप इन Tips, Tricks & Hacks को follow करेंगे आपको व्हाट्सअप इस्तेमाल करने में कुछ ज्यादा ही मजा आएगा। तो चलिए इन  Whatsapp tricks को आपको बताते है और आपके Whatsapp को थोड़ा बेहतर बनाते है।


अगर आप किसी का स्टेटस चुपके से देखना चहाते है और यह नहीं चहाते की सामने वाले यूजर को इस बारे में पता चले, तो आज हम आपको एक आसान ट्रिक बता रहे है की कैसे आप किसी का भी स्टेटस देख सकते है बिना यूजर को पता चले .........

 





वैसे तो व्हाट्सप्प पर एक बार स्टेटस लगाने के बाद 24 घंटे तक स्टेटस शो होता है और 24 घंटे के बाद स्टेटस अपने आप ही हट जाता है साथ ही व्हाट्सप्प के इस फीचर्स से यूजर यह देख सकता है की उसका स्टेटस उसके कितने दोस्तों ने देखा है और इसकी पूरी जानकारी सीन में मिल जाती है|

अगर आप चहाते है की आप किसी का स्टेटस देखे और उस यूजर को पता भी ना चले तो उसके लिए आपको सिर्फ एक काम करना है.

इस फीचर्स को स्टार्ट करने के लिए आपको अपनी व्हाट्सप्प को ओपन करना होगा, अब व्हाट्सप्प अकाउंट को ओपन करे और प्राइवेसी पर क्लिक कीजिए। 

अब आपको रीड रिसिप्ट का एक ऑप्शन शो होगा बस आपको इस ऑप्शन को डिसेबल करना है।  इस ऑप्शन को डिसेबल करने के बाद आपके व्हाटप्प में ब्लू टिक का ऑप्शन बंद हो जायेगा और इसके बारे में आपको पहले ही पता होगा। 

साथ ही इस ऑप्शन के डिसेबल होने से आप जिस यूजर का स्टेटस देखेंगे तो उन्हें पता नहीं चलेगा की अपने उनका स्टेटस देख भी लिया है और उनकी सीन लिस्ट में आपका नाम भी नहीं आएगा।

 

 तो है ना कमाल की ट्रिक, आगे भी ऐसे ही WhatsApp Tricks,Tips & Hacks की जानकारी शेयर करते रहेंगे। Whatsapp Trick & Tips से related कोई सवाल हो तो, हमे निचे comment करके सवाल जरुर पूछे।


Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement